July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हाजी रिजवान ने फीता काटकर रोड का किया लोकार्पण

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा)
फूलपुर तहसील के ग्राम पंचायत उदपुर में फूलपुर जिला पंचायत सदस्य हाजी रिजवान खान के द्वारा रोड का लोकार्पण किया गया । इस दौरान लोगो ने जिला परिषद सदस्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
जिला पंचायत सदस्य हाजी रिजवान खान के द्वारा ग्राम पंचायत उदपुर में 450 मीटर रोड लागत 18लाख रुपये का लोकार्पण किया गया । मुख्य अतिथि हाजी रिजवान खान का गांव के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। हाजी रिजवान खान ने बताया जिला पंचायत के निधि से 450 मीटर रोड का निर्माण कराया गया है, इसकी लागत लगभग 18 लाख रुपये है । फूलपुर के माहुल मोड़ से मग्गन के घर तक पिच कराया गया है लोगो को आने जाने में दिक्कत होती थी , रोड बन जाने से अब लोगो को दिक्कत नही होगी । गांव वालों का सहयोग मिला तो आगे भी रोड को बढ़ाया जाएगा ।
अध्यक्षता अबु जैद एवं संचालन मो हासिम ने किया । इस अवसर पर प्रधान अमित यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य मो हमजा ,मो सलीम ,अब्दुल रब , उजैर अहमद ,अब सालिम,मो असलम , हाजी मो अज्जम आदि लोग उपस्थित रहे ।