मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
गणतंत्र दिवस की 75 वी वर्षगांठ पर बांद्रा बी.के.सी के मोतीलाल नेहरू नगर में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले केंद्रीय मानव अधिकार के हाजी मोहम्मद् अकरम भाई ने झंडा फहराया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अकरम भाई ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान, और शान का प्रतीक है। ध्वजारोहण समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान सिद्दीकी , मोहम्मद् लाइक कुरेशी ,मोहम्मद सलमान खान, मोहम्मद फुरकान सेक्रेटरी जमीयत उलमा भी उपस्थित थे।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल