December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सुबह देखने जाना था आईपीएल मैच, रात में ही हो गई संदिग्ध मौत

भाजपा नेता ने बहनोई और उसके भाई पर लगाया बहन की पीटकर हत्या का आरोप

बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)। शहर के नवागढ़ी मोहल्ला निवासी एक महिला ने परिवार के साथ लखनऊ में आईपीएल मैच देखने का प्लान बनाया था। लेकिन रात में ही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
मृतका भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष की बहन है। मृतक के भाई ने अपने बहनोई और उसके भाई पर बहन की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैl पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। बहराइच शहर के कोतवाली देहात अंतर्गत मोहल्ला नवागढ़ी निवासी रंजीत सिंह का विवाह शहर के कोतवाली नगर के गुरु नानक चौक क्षेत्र निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार परविंदर सिंह की बहन सिम्मी अरोरा उर्फ नैंसी (32) के साथ हुआ था। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। शुक्रवार को सिम्मी ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में चल रहे आईपीएल मैच देखने का प्लान बनाया था। सिमी ने भाई परविंदर से बात करने के बाद आईपीएल मैच देखने के लिए चार टिकट भी ले लिया था। लेकिन शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में सिमी की मौत हो गई, सूचना पाकर रात में ही मायके के लोग बेटी के ससुराल पहुंचे। सिमी के भाई परविंदर का कहना है कि बहन का शव जमीन पर पड़ा हुआ था, उसके शरीर पर चोटों के निशान भी मिले हैं जिससे लग रहा है की पिटाई करके बहन की हत्या की गई है।
घटना की सूचना पाकर रात में ही कोतवाली देहात की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मायके की तरफ से मृतका के पति रंजीत सिंह और देवर अरजीत सिंह पर पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया गया है।ऐसे में विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।