July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

फर्जी मतदान के खेल में जाना पड़ा जेल

फर्जी मतदान रोकने के लिए 17 टीमों का किया गया था गठन

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण मे भी कुछ मतदाता फर्जी मतदान से बाज नही आये जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उन्हें जेल जाना पड़ा इसी कड़ी मे आजमगढ़ जिला के विभिन्न थानों की पुलिस बल कई महिला पुरुषों को जेल भेजा है जिसमे
थाना मुबारकपुर की पुलिस ने नगर निकाय चुनाव 2023 के मतदान के दौरान थानाक्षेत्र मुबारकपुर के मदरसा याहियाउल उलूम मतदान केन्द्र पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर मतदान करने वाले कुल 21 (05 पुरूष व 16 महिलाओं) के विरूद्ध मु0अ0सं0-224/2023 धारा-171(घ)/419/420 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है,
उजमा शाहिन पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़,
सोवाद परवीन पुत्री अबरार अहमद निवासी पुरासोफी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़,
तूबा खातून पुत्री अबरार अहमद निवासिनी पुरा सोफीथाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़,गुलनाज पत्नी मु0 शैफ निवासिनी मुहल्ला कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ,
आलिया खातून पत्नी गुलाम शाबिर निवासिनी पुरारानी थाना मुबारकपुर, सिदरा फातमा पुत्री शकिल अहमद निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर,सुम्बुल फातिमा पुत्री शकिल अहमद निवासिनी अलीगन थाना मुबारकपुर,
उजमा अन्जुम पुत्री मो0 कासिम निवासिनी पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर,
साबिया खातून पुत्री अब्दुल्ला निवासी अलीनगर थाना मुबारकपुर,
मैमुननिशा पत्नी इजहार अहमद निवासिनी पुरानी बस्ती थाना मुबारकपुर। यानी कुल 34 लोगो के विरुद्ध फर्जी मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।