आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
ग्रामीण चिकित्सक सामाजिक एसोसिएशन आजमगढ़ के मोहम्मदपुर ब्लाक अंतर्गत गंभीरपुर बाजार में एक प्रतिष्ठित स्थान पर ब्लॉक स्तरीय सतत चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसका आयोजन संगठन के साथ मिलकर मेरिडियन हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर अजीत कुमार एमबीबीएस एमडी मेडिसिन ने किया। जिसका मुख्य उद्देश्य था ग्रामीण चिकित्सक को ब्लड शुगर और हार्ट से संबंधित बीमारी पर प्राथमिक उपचार करने संबंधित प्रशिक्षण देना जो ग्रामीण चिकित्सक शुरुआती दौर में इलाज करते हैं तो वह मजबूती से इलाज कर सके। इस कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश प्रवक्ता और जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष और समाजसेवी डॉक्टर अनिल कुमार सरोज ने किया, संगठन के प्रदेश सचिव डॉ संतोष शर्मा ने मुख्य अतिथि को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया तथा कहा कि इस तरह का कार्यक्रम जो हमारे एमबीबीएस डॉक्टर प्रशिक्षित डॉक्टर के द्वारा करवा कर अपने ग्रामीण चिकित्सक बांधों को मजबूत किया जा रहा है यह एक समाज को मजबूती और स्वास्थ्य विभाग को और मजबूत करने का कार्यक्रम है तथा इस कार्यक्रम को आयोजित करने में संगठन के जिला सचिव डॉ राम बच्चन और संगठन के प्रदेश संरक्षक डॉक्टर करुणाकर मिश्रा का सहयोग सराहनीय रहा, तथा इस कार्यक्रम में कुछ नए डॉक्टर को पदभार भी दिए गए। जिसमें डा.अनुराग गुप्ता सोनू को जिला प्रवक्ता, डॉक्टर ओ पी सरोज को महासचिव बनाया गया, डॉक्टर उपानंद मल्लिक।को लालगंज का ब्लॉक अध्यक्ष, डॉक्टर पप्पू कुमार को पवई ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ अनिल को मोहम्मदपुर ब्लॉक अध्यक्ष, डॉ ए आर रहमान को मोहम्मदपुर ब्लॉक संरक्षक, डॉक्टर मुनीब सरोज को ठेकमा ब्लॉक संरक्षक बनाया गया तथा इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अन्य ब्लॉक अध्यक्ष जैसे फूलपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, मार्टिनगंज ब्लॉक अध्यक्ष डॉ राम आरथ राजभर, ठेकमा ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्ट सी बी सरोज इत्यादि लोग सम्मिलित हुए।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव