
ग्वालियर/मध्यप्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)
ग्वालियर में मामा का बाजार चितौरा ओली के जैन मंदिर में परम पूज्य आचार्य 108 ज्ञान सागर महाराज की शिष्य गणिनी आर्यिका 105 अंतसमति माता ससंघ का चतुर्मास स्थापना की गई। जया अग्रवाल ने बताया कि, कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट एवं प्रदेश महामंत्री अर्जुन अग्रवाल,वीरेंद्र गंगवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, पारस जैन, मनोज जैन (जैन कॉलेज) उपस्थित हुए। माता के प्रथम मंगल कलश प्राप्त करने का सौभाग्य उनके गृहस्थ जीवन के भाई देवेंद्र कुमार जैन कामरा (ललितपुर) एवं बेटे रितेश कुमार मोदी (दिल्ली) को मिला। विभिन्न मंडलों ने माताअर्घ अर्पण किए। जिसमें जैन मिलन आदिनाथ किला गेट शाखा के सदस्य मोनिका जैन सुषमा जैन, जया जैन, कल्पना जैन, शकुंतला जैन, ललिता जैन,कोमल जैन,अर्जुन अग्रवाल विनोद कुमार जैन, ने माता श्री को अर्घ चढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विकास जैन कर रहे थे, कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से की गई एवं आए हुए अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के भोजन व्यवस्था में सहयोग अजीत जैन, अभिषेक जैन, र्कषीत जैन अन्य सदस्यों ने की। वर्षायोग समिति द्वारा मंच की व्यवस्था की गई। उपस्थित वर्षा योग समिति सदस्य अध्यक्ष सुशील जैन, सचिव विकास जैन, उपाध्यक्ष हेमंत जैन, कोषाध्यक्ष भरत जैन एवं संदीप पाटनी, आहार व्यवस्थापक श्रेयांश जैन, महामंत्री जितेंद्र जैन उपस्थित हुए।
More Stories
जेपी नड्डा और मल्लिकार्जुनहेंगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा खरगे होगे छत्तीसगढ़ में, अलग-अलग कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
पटना के मशहूर कारोबारी की हत्या से मचा सियासी भूचाल, विपक्ष ने साधा निशाना