ग्वालियर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस विभाग से जुड़ी एक दुखद घटना सामने आई है। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र की पुलिस लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए। परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
थाटीपुर थाना में पदस्थ थे प्रधान आरक्षक
मृतक दीपक श्रीवास वर्तमान में थाटीपुर थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। वे पुलिस लाइन स्थित सरकारी क्वार्टर में पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। घटना के समय घर में वे और उनकी पत्नी ही मौजूद थीं, जबकि दोनों बेटियां अपनी दादी के घर गई हुई थीं।
आत्महत्या के कारणों की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अभी तक घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। विभागीय दबाव, पारिवारिक कारण या अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
अनुकंपा नियुक्ति से मिली थी नौकरी
जानकारी के मुताबिक, दीपक श्रीवास को उनके पिता के निधन के बाद अनुकंपा नियुक्ति के तहत पुलिस विभाग में नौकरी मिली थी। उनके पिता की मृत्यु ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में हुई थी।
पत्नी सदमे में
घटना के बाद मृतक की पत्नी की हालत सदमे में बताई जा रही है। पुलिस और परिजन उन्हें संभालने में लगे हुए हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
