वर्ष 2004 को पुरानी पेशन दिलाने का किया गया था वायदा
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
विशिष्ट वीटीसी 2004 के गुरुजी लोगों की तैनाती के कुछ समय बाद एक संगठन का उदय हुआ। संगठन ने गुरु जी लोगों को हर सम्भव साथ रहकर मदद देने का वायदा कर विभाग में प्रदेश स्तर तक अपनी लौ को जगाने में लीन रहे। रही बात पुरानी पेंशन की तो संगठन ने अपनी अहम भूमिका के दम पर पेशन से 2004 के गुरुओं आच्छादित करने का आश्वासन देकर आज और कल में आदेश जारी कराने की फेहरिस्त चलती रही। यहाँ तक कि सत्ता के ओहदेदारों के साथ लगातार फोटो खिंचवाकर डालते रहे की आज वार्ता लखनऊ में संबंधित अधिकारियों से हुई जो सकारात्मक रहा। वैसे तो सगठन ने मुख्यमन्त्री से भी करा लेने की बात फैला दी थी जो गुरु जी लोग गदगद हो कर बेफिक्र अपने कार्यों मे लीन रहे। सूत्रों की माने तो उसी बीच शासन स्तर पर प्रसाद चढ़ाने की बात पर मनयोग का भी इन्तजाम गुरू जी लोगों ने मिल कर कर दिया अब सवाल उठने लगा है कि जब संगठन मुख्यमंत्री व शासन के सम्बन्धित अधिकारियों से सकारात्मक भाव पा लिया था तो क्या प्रसाद की पुडिया सम्बन्धित आलाओं के पास नहीं पहुंच पाया क्या। क्यो कि परिणाम गुरुजी लोगों को बेहोश करने का आ गया । अब 2004 बीटीसी के नेता जी लोग कब तक झटके पर झटका देगे कि गुरु जी लोगों का बढ़ा ब्लडप्रेशर स्थिर होने लगे संगठन के ओहदेदारों को अपने शासन के अधिकारीयों से पूछना चाहिए कि 2019 में नियुक्त चिकित्साधिकारी को पुरानी पेंशन से आच्छादित होने का लाभ मिल गया और 2004 के गुरुओं को क्यों नहीं।फिल हाल यह साबित होने लगा है कि वि०वी०टी सी 2004 के गुरुजी लोगों को पुरानी पेंशन पाने का आश्वासन समाप्त हो गया चुपचाप अब आए और जाए की तर्ज पर नौकरी का कार्यकाल पूर्ण करें यही बेहतर दिख रहा है।
