गुरुग्राम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। साइबर अपराधियों ने चालान के नाम पर गुरुग्राम निवासी युवक से 62 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित के मोबाइल पर फर्जी चालान लिंक (APK फाइल) भेजी, जिसे डाउनलोड करते ही उसका बैंक खाता हैक कर लिया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर साइबर थाना पश्चिम में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर आया फर्जी चालान मैसेज
शिवजी पार्क निवासी राजेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि 10 अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया, जिसमें उनकी गाड़ी का चालान होने की जानकारी दी गई थी।
मैसेज में वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर बिल्कुल सही था, जिससे उन्हें भरोसा हो गया कि चालान असली है।
इसके बाद ठगों ने राजेश को एक APK फाइल भेजी और कहा कि इसके जरिए चालान का भुगतान किया जा सकता है। राजेश ने फाइल को डाउनलोड कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन पासवर्ड डालते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया।
यह भी पढ़ें – काशी में आफत की बारिश: 136 साल का रिकॉर्ड टूटा, BHU में जलभराव से ऑक्सीजन वाहन फंसा, इमरजेंसी में घुसा पानी
सात बार में खाते से उड़ाए 62 हजार रुपये
कुछ देर बाद राजेश को बैंक से लगातार ट्रांजेक्शन अलर्ट आने लगे। जब उन्होंने अकाउंट चेक किया तो पाया कि आईसीआईसीआई बैंक खाते से सात बार में कुल 62,000 रुपये ट्रांसफर कर लिए गए थे।
पीड़ित ने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक रकम दूसरे खातों में जा चुकी थी।
यह भी पढ़ें – रफ्तार का कहर: आगरा-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कैंटर-ट्रक की टक्कर में चार की मौत, एक गंभीर
साइबर थाना पश्चिम में मामला दर्ज
राजेश वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल APK फाइल या अज्ञात लिंक डाउनलोड न करें, क्योंकि साइबर अपराधी इसी तरीके से फोन और बैंक डिटेल्स तक पहुंच बना लेते हैं।
पुलिस की अपील
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि —
व्हाट्सएप या SMS से आए चालान लिंक पर क्लिक न करें।
किसी भी चालान की जांच केवल सरकारी वेबसाइट http://echallan.parivahan.gov.in पर करें।
किसी अज्ञात व्यक्ति या वेबसाइट को बैंक विवरण साझा न करें।