
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)
जिला थाना मोतीपुर ग्राम लौकही पोस्ट मिटेही के रहने वाले फरीद अहमद ने अपनी पत्नी बसिरा बेगम उम्र 24 वर्ष को महिला जिला अस्पताल बहराइच में सुबह 5 बजे भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने खून की कमी और प्लेटलेट कम होने की वजह से नाजुक हालत को देखते हुए जिला महिला मेडिकल कालेज डॉ0 शाहिना परवीन द्वारा सुबह लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया। तत्काल मरीज के परिजनों ने एएलएस एंबुलेंस (एडवांस लाइफ) एंबुलेंस टोल फ्री नंबर पर कॉल किया काल के पश्चात एएलएस एंबुलेंस महिला मेडिकल कालेज से लेकर लखनऊ रवाना हुई। टेक्निशियन एमटी राहुल सिंह एवं पायलट नरेंद्र कुमार मरीज को लेकर बहराइच से मेडिकल कालेज क्योन मेरी लखनऊ के लिए रवाना हुए रास्ते में महिला की तेज पीड़ा होने लगी और रास्ते में ही एमटी राहुल सिंह एवं पायलट नरेंद्र कुमार के सूझबूझ से सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई गई स्वस्थ हालात में जच्चा बच्चा को मेडिकल कॉलेज क्योंन मेरी में भर्ती कराया गया। मेरी के डॉक्टरों का कहना है,कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है|


 
                                    