November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरान्त नवीन विकल्प चुनने हेतु दिशा निर्देश

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई पड़रौना ने बताया कि राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद, उत्तर प्रदेश, अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में प्रवेश सत्र अगस्त-2023 में द्वितीय चरण प्रवेश प्रक्रिया उपरान्त परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष नवीन विकल्प चुनने हेतु दिशा-निर्देश  उपलब्ध कराए गए है।

उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रवेश प्रक्रिया- 2023 के अनुसार पंजीकृत अभ्यर्थियों से संस्थान, व्यवसाय, स्थानीय आरक्षण (केवल राजकीय संस्थानों हेतु), उपवर्ग एवं लिंग का नवीन विकल्प परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष आमंत्रित किया जा रहा है।

अभ्यर्थी द्वारा वेबसाइट http://www.scvtup.in पर अपना मो० नं०, जन्मतिथि तथा वर्ग की प्रविष्टि अंकित कर वेबसाइट पर नवीन विकल्प की कार्यवाही पूर्ण की जा सकेगी।

 नवीन विकल्प पंजीकृत किये जाने की कार्यवाही वेबसाइट http://www.scvtup.in पर 20.08.2023 से 22.08.2023 रात्रि 12:00 तक की जा सकेगी।