July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अतिथि शिक्षक ने आहरण-वितरण अधिकारी को रिश्वत दिए जाने की बात से मुकारा

अतिथि शिक्षक ने वायरल वीडियो को बताया निराधार व द्वेषपूर्ण

चितरंगी/मध्य प्रदेश (राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड चितरंगी में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आहरण सह वितरण प्रभारी अधिकारी बब्बू सिंह को रिश्वत दिए जाने की बात को अतिथि शिक्षक ने नकार दिया। अतिथि शिक्षक ने पत्रकारों से रिश्वत देने की बात को नकारते हुए कहा कि वायरल वीडियो द्वेषपूर्ण तरीके से बनाया गया है। अतिथि शिक्षक का कहना है कि आहरण सह वितरण प्रभारी अधिकारी बब्बू सिंह से उनका पारिवारिक संबंध है। विगत कुछ माह पहले वह अपने निजी काम के चलते कुछ पैसे उधार लिए थे। जिसको वह लौटा रहे थे। इस दौरान किसी व्यक्ति द्वारा द्वेषपूर्ण तरीके से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया। जिससे उनकी छवि खराब हुई है। अतिथि शिक्षक का कहना है कि उनका घर नौडिहवा खैड़ार में है। जो कि चितरंगी से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जिसके चलते चितरंगी कम आना जाना होता है।
उन्होंने बताया कि कार्यालयी कार्य के चलते वह चितरंगी गए थे और उसी समय उन्होंने बब्बू सिंह से उधार लिए हुए पैसे वापस चुका दिए। इस दौरान किसी ने द्वेषपूर्ण वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। रिश्वत दिए जाने की खबर पूरी तरह द्वेषपूर्ण है। इस संबंध में आहरण सह वितरण अधिकारी ने कहा कि कई बार अतिथि शिक्षकों का वेतन कई माह तक नहीं आता। ऐसे में जीवन यापन करने के लिए सभी लोग अपने घनिष्ठों से पैसे उधार लेकर काम चलाते हैं। मानदेय मिलने पर लोग उधार लिए पैसे वापस करते हैं। यह वीडियो पूरी तरह से द्वेषपूर्ण तरीके से बनाया गया है। इस वीडियो जिन पैसे को लेते हुए दिखाया गया है वह अतिथि शिक्षक द्वारा उधार लिए गए थे। वह वापस लौटाया जा रहा है। बहुत सारे अतिथि शिक्षकों से मेरा पारिवारिक संबंध है। उनमें से यह भी हमारे बेहद करीबी हैं।