July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुआक्टा ने निंदा कर किया प्रदर्शन

महामंत्री के निर्णय का शिक्षक संघ इकाई ने किया निंदा

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को बीआरडी बीडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज में गुआक्टा शिक्षक संघ इकाई ने महामंत्री के निर्णय को लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने निंदा कर विरोध प्रदर्शन किया।
गुरुवार को इकाई शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सूरज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि विगत कई दिनों से विश्वविद्यालय परीक्षा का विरोध , गोरखपुर विश्वविद्यालय से सम्बंध महाविद्यालय शिक्षक संघ कर रहा था। जिसके क्रम में बुधवार को समस्त महाविद्यालयों ने विश्वविद्यालय की पेपर, कॉपी लेकर आये वाहन को महाविद्यालयों में घुसने नही दिया गया,इसकी सूचना होने पर विश्वविद्यालय प्रशासन आनन फानन में गुआक्टा के महामंत्री को फोन कर वार्ता के लिए बुलाया। जिसमे महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के कार्यकारणी के किसी भी पदाधिकारीयो की सहमति नही थी, महामंत्री विश्वविद्यालय जाकर अपने कुछ साथियों के साथ अनावश्यक निर्णय लिए, जिसपर गुरुवार को गुआक्टा के अध्यक्ष ने अपनी असहमति व्यक्त की। प्रोफेसर सूरज प्रकाश ने कहा कि महामंत्री का यह निर्णय हम सभी शिक्षकों की भावनाओं पर कुठाराघात व आत्मसम्मान के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि महामंत्री के इस निर्णय के विरोध में महाविद्यालय इकाई शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों ने अध्यक्ष के नेतृत्व में बीआरडी बिडी पीजी कॉलेज आश्रम बरहज में बैठक कर महामंत्री के खिलाफ निंदा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रोफेसर आरती पाण्डेय, प्रोफेसर अमरेश त्रिपाठी, विनीत कुमार पाण्डेय, डॉ अब्दुल हसीब,डॉ आभा मिश्रा, गायत्री मिश्रा, संजीव कुमार जायसवाल, प्रज्ञा तिवारी, अजय बहादुर, वृजेश यादव सहित स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह,मंजू यादव,अवधेश यादव आदि मौजूद रहे।