Tuesday, October 14, 2025
HomeNewsbeatजीएसटी सुधार से आम जनता को बड़ी राहत--- प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर...

जीएसटी सुधार से आम जनता को बड़ी राहत— प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने रविवार को धनेवा स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जीएसटी सुधारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय महंगाई पर नियंत्रण और जनता की जेब को राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि पहले जीएसटी की चार दरें – 5%, 12%, 18% और 28% लागू थीं। अब केवल दो ही दरें बची हैं, 5% और 18%। 12% और 28% की श्रेणियों को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। यह कदम न केवल महंगाई पर अंकुश लगाएगा, बल्कि कर प्रणाली को और सरल एवं पारदर्शी बनाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि दूध, पनीर, रोटी और 33 जीवन रक्षक दवाओं पर से जीएसटी पूरी तरह हटा दिया गया है। इसका सीधा लाभ गरीब और मध्यम वर्गीय उपभोक्ताओं को मिलेगा। वहीं आटा, दाल, चावल, गुड़ और सब्ज़ियों जैसी खाद्य सामग्री पहले से ही करमुक्त हैं। वहीं साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साईकिल, नमकीन, कॉफी और पास्ता जैसे रोज़मर्रा के उत्पादों को 5% स्लैब में लाया गया है। पहले इन पर 12 से 18 प्रतिशत तक जीएसटी देना पड़ता था। इसी तरह मोबाइल फोन, टीवी (32 इंच तक), फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर भी टैक्स दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सामान्य जांच, ब्लड टेस्ट, एमआरआई और एक्स-रे जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं पर जीएसटी समाप्त कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र में भी बड़ी राहत देते हुए किताबों, कॉपियों और पेन-पेंसिल पर से कर पूरी तरह हटा लिया गया है। इससे विद्यार्थियों और अभिभावकों को सीधा लाभ मिलेगा। इस प्रकार होटल और छोटे रेस्टोरेंट में भोजन करने पर जीएसटी दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि इससे आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ पर्यटन और रोजगार क्षेत्र को भी सीधा फायदा पहुंचेगा। किसानों और छोटे व्यापारियों को विशेष राहत दी गई है। खाद, कीटनाशक और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है। इससे खेती की लागत कम होगी और किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी। जहां आम जनता की आवश्यक वस्तुएं सस्ती की गई हैं, वहीं गुटखा, पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, बड़ी गाड़ियां और 350 सीसी से ऊपर की मोटर साइकिलों पर कर दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है। मंत्री ने कहा कि यह सरकार की संवेदनशील और जनहितकारी नीति को दर्शाता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ये जीएसटी सुधार 2047 तक विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उन्होंने इसे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने वाला क्रांतिकारी कदम बताया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, प्रमुख विवेक गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला महामंत्री बबलू यादव, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सूरज सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments