सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गोविंद मिश्र के नेतृत्व में सलेमपुर से गए युवा कांग्रेसी राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए गाजियाबाद के लिए रवाना हुए।इस दौरान गोविंद मिश्र ने बताया कि देवरिया जिला मुख्यालय से बस द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजी गिरि के निर्देशन में सभी कांग्रेसी यात्रा में शामिल होने के लिए निकलेंगे।यह यात्रा देश में सामाजिक समरसता कायम करने का काम रही है। युवा पीढ़ी के लोग अपना भविष्य राहुल गांधी के रूप में देख रहे हैं। उनको छात्रों, नौजवानों, व बेरोजगारों की चिंता है।आज इस वर्ग की पीड़ा यह भाजपा सरकार नही सुन रही है। यात्रा में शामिल होने के लिए गोविंद मिश्र, नवनीत पाण्डेय,प्रियेश पाण्डेय, मनीष रजक,शोएब खान,सैयद फिरोज अहमद, मंटू ,विशाल कुमार,सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे ।
More Stories
इशिता कॉलेज ऑफ पैरामेडीकल साइंसेज में छात्रों को मिला टैबलेट,खिले चेहरे
शिब्बन लाल सक्सेना की मूर्ति पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पत्रकारों में आक्रोश
मोटरसाइकिल एक्सिडेंट में बस चालक पर मुकदमा दर्ज