February 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सामूहिक विवाह का आयोजन 9 से 14 दिसम्बर के मध्य- जिलाधिकारी

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 09 से 14 दिसम्बर 2022 के मध्य, विधान सभावार सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने बताया कि 09 दिसम्बर को विधानसभा, क्षेत्र हर्रैया का रामरेखा मंदिर विक्रमजोत तथा रूधौली में बैड़वा समय माता मंदिर भानपुर में विवाह समारोह आयोजित होगा। विधानसभा सदर में 11 दिसम्बर को विवाह मण्डप, किसान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के सामने विवाह समारोह सम्पन्न होगा। उन्होने बताया कि 14 दिसम्बर को विधानसभा कप्तानगंज में, विकास खण्ड परिसर कप्तानगंज तथा महादेवा में जनता इंटर कालेज, नगर बाजार में सामूहिक विवाह आयोजित किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि, अभी तक समीक्षा किये जाने पर नगर पंचायत भानपुर में 12, नगर बाजार में 05, रूधौली व हर्रैया में 4-4 तथा नगरपालिका बस्ती में मात्र 01 जोड़ों का सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। अवशेष नगर पंचायतों से अभी तक कोई आवेदन पत्र प्राप्त नही किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य से बहुत कम है।
इस संबंध में उन्होने जनपद के सभी नगरनिकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि, अपने नगरनिकाय क्षेत्र से कम से कम 25 जोड़ों की शादी हेतु, प्रत्येक दशा में आवेदन पत्र प्राप्त कर निर्धारित तिथि को शादी करवाना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी दशा में शिथिलता क्षम्य नही होंगी।