
जिले के पदाधिकारी रहे मौजूद बताया लाभ
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)
मिहींपुरवा स्थित बीआरसी भवन में शिक्षकों के मध्य हुई बातचीत में टीचर सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के द्वारा स्वयं सहायता समूह के रूप में शिक्षकों के स्वास्थ्य और बीमारियों में आर्थिक सहायता लाभ के लिए बनाया गया था l जिसका वर्तमान लाभ इस टीएससीटी से जुड़े शिक्षक प्राप्त कर रहे है l हाल ही में कंपोजिट विद्यालय मनगौढिया के शिक्षक संजय सिंह का कुछ माह पूर्व में दुर्घटना होने पर इलाज खर्चा लगभग एक लाख के पास आया था,जिसमे टीचर सेल्फ केयर टीम के द्वारा इन्हे पच्चीस हजार का आर्थिक अनुदान दिया गया था l संजय सिंह संस्था के सक्रिय सदस्य रहे है और संस्था की शुल्क 50 रुपए प्रतिमाह अदा भी करते आय है l जिससे इन्हे संस्था का लाभ मिला इसी क्रम के परिचर्चा में आने वाले समय में आर्थिक सहायता का बजट बढ़ाने की एवं अधिक से अधिक अध्यापकों को टीएससीटी टीम में जोड़ने की मुहीम रहेगी। परिचर्चा में मिहीपुरवा ब्लॉक संयोजक मिथिलेश गुप्ता,ब्लॉक तकनीकी सहायक आदित्य वर्मा,ब्लॉक प्रवक्ता अंबर लाल मिश्रा
जनपद से जिला संयोजक पंकज मिश्रा,सह संयोजक सुभाष चंद्र वर्मा,ब्लॉक संरक्षक फखरपुर बाबूलाल मौर्या,ब्लॉक सह संयोजक फखरपुर उदय प्रताप सिंह व शिक्षक जमशेद राना,संदीप मौर्या,राशिद अली,उपेंद्र कुमार,सुनील चौधरी आदि अध्यापक मौजूद रहे।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय