शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जैतीपुर गुरुवार को क्षेत्र के गांव बैसरा में गौशाला के निर्माण के लिए उदासीन अखाड़ा के महंत विष्णु दास द्वारा दान दी गई जमीन पर गौशाला निर्माण के लिए समाज सेवी हरिओम शर्मा नें विधिवत तरीके से हवन पूजन कर संकल्प लिया।कहा गाय का सनातन धर्म में अपना अलग ही महत्व है।गाय में सभी देवी देवताओं का वास है यह संकल्प समर्पण और आस्था का प्रतीक है जो गायों को बीमारी, भुखमरी से बचाने में मदद करेगा।उन्होंने कहा शीघ्र ही गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।भूमि पूजन कार्यक्रम में अयोध्या,हरिद्वार सहित क्षेत्र संत महात्मा एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। उमेश मिश्रा अनंगपाल सिंह,नरवीर सिंह,सुधीर शर्मा आदि ने हवन में आहुति देकर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
गौशाला का भूमि पूजन संपन्न
RELATED ARTICLES
