
प्रधानमंत्री के द्वारा कार्यक्रम का होगा शुभारंभ
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)
उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया की उ०प्र० शासन के निर्देशानुसार उ०प्र० ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के सफल आयोजन के उपरान्त ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी @ 4.0 (2024) का आयोजन माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों से लखनऊ में दिनांक 19 फरवरी 2024 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में किया जा रहा है। इसमें प्रदेश में 14000 से अधिक के एम०ओ०यू० जिसमें 10.00 लाख करोड़ का निवेश प्रस्तावित है तथा 33.50 लाख रोजगार निहित है, को शामिल किया जा रहा है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया की शासन के निर्देशानुसार दिनांक 19.02.2024 को ही होटल रॉयल रेसीडेन्सी, कुशीनगर में भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरमनी, जनपद-कुशीनगर का आयोजन अपरान्ह 1:00 बजे से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जनपद में हुए एम०ओ०यू० रू0 10 करोड़ से कम के 83 प्रस्तावकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाना है जिनके द्वारा जनपद में कुल 186.36 करोड का निवेश एवं 4881 लोगों का रोजगार सृजन सम्भावित है। इस अवसर पर शासन के निर्देशानुसार विकास खण्ड स्तर पर भी एल०ई०डी० स्कीन के माध्यम से प्रधानमंत्री के लखनऊ कार्यकम का सजीव प्रसारण किया जायेगा। इस हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। कार्यकम में जनपद के मंत्री, सांसद, विधायक गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किए जाने के निर्देश हैं। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में प्रतिष्ठित उद्यमीगण, निवेशक एवं औद्योगिक संगठन के अतिरिक्त संबंधित विभागीय अधिकारी भी प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
ज़िला अस्पताल में फर्जी डॉक्टर का खुलासा, इलाजFake doctor exposed in district hospital, woman dies due to lack of treatment के अभाव में महिला की मौत
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
आईटीआई प्रवेश 2025 : अचयनित सूची जारी, 22 अगस्त तक करें आवेदन पत्र जमा