February 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पिपरा भोली ग्राम पंचायत में घोर अनियमितता

बंदरबांट पर पूर्व प्रधान एवं सचिव रामप्रवेश पर कार्रवाई के निर्देश

बरहज/ देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
विकासखंड भागलपुर अंतर्गत पूर्व प्रधान उषा देवी एवं ग्राम पंचायत सचिव रामप्रवेश की देखरेख में 2020 -2021 में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार ग्राम प्रधान के द्वारा सिर्फ कागजो में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था धरातल पर केवल एक दीवाल खड़ा करके पंचायत भवन पर छत बना दिया गया था जिससे पंचायत भवन के लिए आए हुए पैसे को आसानी से हजम किया जा सके और पंचायत भवन के नाम पर आए हुए पैसे का जमकर बंदरबांट किया गया जिसकी शिकायत वर्तमान प्रधान गणेश यादव के द्वारा जिला अधिकारी देवरिया जितेंद्र प्रताप सिंह से किया गया जिला अधिकारी के निर्देश पर सहायक जिला पंचायत अधिकारी श्रवण की टीम ने जांच किया जिस पर पंचायत भवन में घोर अनियमितता देखने को मिली लोगों के अनुसार पंचायत भवन की दीवार में न्यू में सिर्फ दो ईट का प्रयोग किया गया है एवं बनाए गए छत पूर्ण रूप से जर्जर हो गया है बरसात का पानी पंचायत भवन के अंदर आ रहा है जिसके गुणवत्ता की जांच में घोर अनियमितता देखने को मिली,इस संबंध में पूछे जाने पर सहायक पंचायत अधिकारी देवरिया श्रवण ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व प्रधान उषा देवी एवं सचिव रामप्रवेश के देखरेख में पिपरा भुल्ली में ग्राम सभा हेतु पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था जो मानक के अनुरूप नहीं बना है सचिव एवं पूर्व प्रधान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।