संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के महुली थाना क्षेत्र के पीड़िया-बेलहरा में शनिवार की देर शाम हाईटेंशन तार के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से एक किराना दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान नगदी समेत जलकर राख हो गया। आग से चौराहे पर देर रात अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आग लगने
मिली जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के पीड़िया-बेलहरा चौराहे पर हर दिन की तरह लोग खरीदारी कर रहे थे। जहाँ अनिल जायसवाल पुत्र मदन लाल जायसवाल किराना दुकान खोल रखे हैं। आगे छप्पर में दुकान चलाते हैं। पीछे परिवार के साथ रहते है। छप्पर के ऊपर से ही हाई वोल्टेज ग्यारह हजार वोल्ट का तार गुजरता है। शनिवार देर शाम अचानक तेज आवाज के साथ शार्ट सर्किट हुई। जिससे बड़ी मात्रा में चिंगारी गिरने लगी। जिससे दुकान में आग लग गई और चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आसमान में तेज धुआं और लपट देख लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। घण्टों की मशक्कत के बाद लोगों ने आग को नियंत्रित किया। लेकिन तब तक दुकान जल कर राख हो गई। जमा पूंजी जलकर राख होता देख पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोने लगा। दुकानदार अनिल जायसवाल के अनुसार आग लगने से करीब बारह लाख रुपए का सामान के अतिरिक्त तीन लाख रुपए नगदी भी जली गई है और पूरा परिवार सड़क पर आ गया है।
घटना से क्षेत्रीय लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष