
वन विभाग की सक्रियता से ठेकेदार हुआ मौके से फरार
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सोहगी बरवां वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत पकड़ी वन रेंज के जगपुर बीट के ग्राम पंचायत बागापार में शुक्रवार को हरे पेड़ के अवैध कटान का मामला प्रकाश में आया है।बागापार–झनझनपुर रोड पर स्थित एक बगीचे से ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति आम का हरा पेड़ कटवाया जा रहा था।
प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत में ठेकेदार ने सबसे पहले आम के पेड़ की सभी डालियों को कटवाकर नीचे गिरवा दिया। तभी इसकी सूचना पकड़ी रेंज के अधिकारियों तक पहुंची। सूचना मिलते ही रेंजर सुशांत मणि त्रिपाठी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वन स्टाफ को मौके पर भेजा। इस बीच ठेकेदार को जैसे ही भनक लगी, वह मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना-स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति पेड़ों का कटान लगातार पर्यावरण संतुलन के साथ-साथ वन्य-जीव संरक्षण के लिए भी खतरा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
इस संबंध में पकड़ी रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी सुशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि वन अधिनियम के तहत बिना परमिट किसी भी प्रकार का पेड़ कटान पूरी तरह अवैध है। यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।