
डीडीयू में हरित पहल : ‘माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी’
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में “ माई कैंपस, माई प्राइड, माई रिस्पॉन्सिबिलिटी ” नामक पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत प्रत्येक शोधार्थी ने एक पौधा गोद लिया और उसकी देखभाल का संकल्प लिया। यह पहल पर्यावरणीय चेतना और व्यक्तिगत ज़िम्मेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. पूनम टंडन और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने इस पहल के महत्व और इसकी दूरगामी उपयोगिता को बताते हुए कहा कि यह पहल विभाग की नवाचार क्षमता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग इस प्रकार की पहल के माध्यम से न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहा है, बल्कि छात्रों को नेतृत्व कौशल और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर भी प्रेरित कर रहा है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कार्यक्रम में शोधार्थियों और विभागाध्यक्ष को इस सराहनीय कदम के लिए बधाई दी। उन्होंने विभाग की नवाचार क्षमता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल अन्य विभागों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विश्वविद्यालय को सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में ले जाने के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक होती हैं। उन्होंने विभाग को भविष्य में भी इस प्रकार की रचनात्मक पहल करते रहने के लिए प्रेरित किया और शोधार्थियों के उत्साह की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन श्रुति मालवीय और धन्यवाद ज्ञापन ऋचा पल्लवी ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में शोधार्थी ज़ेहरा शमशीर, आयुषी, दिव्या, जागृति, जगदंबा, हर्षिता, स्मृति, नितेश, मुक्तेश, ऋचा, गुंजन, सौरभ, अंकित, अदिति , श्रेया और श्रुति आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस