Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatमतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित, डीएम ने राजनीतिक दलों संग की...

मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित, डीएम ने राजनीतिक दलों संग की महत्वपूर्ण बैठक

सुझाव–आपत्तियां निर्धारित अवधि में देने की अपील

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी निर्वाचन को देखते हुए मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची के प्रकाशन पर चर्चा करना था।
जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज पूरे जनपद में मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची प्रकाशित कर दी गई है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे सूची का गहन अध्ययन कर अपने सुझाव एवं आपत्तियां निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त सुझावों का परीक्षण कर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे, जिससे हर मतदाता को सहज, सुरक्षित और सुविधाजनक मतदान वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई मतदेय स्थल जर्जर भवन में स्थित हो, या आबादी से अत्यधिक दूरी पर हो, तो उसकी जानकारी प्रशासन को तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसके स्थान पर उपयुक्त भवन चिन्हित किया जा सके।साथ ही जिलाधिकारी ने सभी दलों से अपने बीएलए (कक्ष निरीक्षक) की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, जिससे निर्वाचन से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा सके।
इस दौरान बैठक में उपजिलाधिकारी गण, जिला सूचना अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments