देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रियंका चौधरी ने बताया कि मानसिक मंदिता के क्षेत्र में कार्यरत व पंजीकृत स्वैच्छिक संस्थाओं से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक संस्थाएं आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केन्द्र अथवा हॉफ-वे होम/लॉन्ग-स्टे होम संचालन हेतु अपने प्रस्ताव शीघ्र ही जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, देवरिया में उपलब्ध कराएं।