दस दिवसीय ट्रेड मेले का किया शुभारंभ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मगहर महोत्सव परिसर में गुरुवार से आरंभ हुए दस दिवसीय ट्रेड मेले के उद्घाटन करने आ रहे भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष नीतू सिंह का पुलिस चौकी मगहर के पास भव्य स्वागत गौरव निषाद के नेतृत्व में किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में श्री निषाद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री गणेश का तैलचित्र भेंट कर तथा फूलमाला पहनाकर दोनों नेताओं का अभिनंदन किया।
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र मिश्र, हैप्पी राय, अत्रेश श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, अरविंद निषाद, अतुल श्रीवास्तव, चंदन, जमाल, संदीप मिश्रा, विद्याधर यादव, सबलू, अभिषेक सहित पार्टी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ट्रेड मेले में विभिन्न राज्यों के उद्यमियों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जो दस दिनों तक आकर्षण का केंद्र रहेगा।