स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के नेतृत्व मे निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा

जौनपुर(राष्ट्र की परम्परा) स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पूर्व 14 अगस्त 2025 को राष्ट्रध्वज तिरंगे की आन, बान, शान और सम्मान में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रवादी नौजवान सभा के संस्थापक एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह करेंगे।
यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10 बजे सराय डिगुंर, नई बाज़ार से होगा। मार्ग में यह यात्रा गुड़हाई, अंजही मोहल्ला, नईगंज, पुरानी सब्जी मंडी, साहिबगंज, बादशाहपुर चौराहा थाना होते हुए संत श्री हंड़िया बाबा की कुटी, गौरैयाडीह, प्रतापगढ़ रोड पहुंचेगी, जहां इसका समापन होगा।
धनंजय सिंह ने सभी देशप्रेमी नगर व ग्रामवासियो से करबद्ध निवेदन व अपील किया किया है की इस तिरंगा यात्रा में बढ़-चढ़कर शामिल हो, ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रध्वज का गौरव और सम्मान और भी बढ़ सके।