महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। मिठौरा ब्लॉक के चौक क्षेत्र अंतर्गत दरहटा लालपुर गांव में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम–जानकी एवं महावीर पूजन का दो दिवसीय भव्य आयोजन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। आयोजन के दौरान पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया। ढोल-नगाड़ों, भक्ति गीतों और जयकारों के बीच निकली भव्य धार्मिक झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहीं। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु झांकियां देखने पहुंचे।
महोत्सव के प्रथम दिन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री जय मां काली, श्रीराम–जानकी एवं महावीर जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शुद्ध मंत्रोच्चार से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। झांकियों में राम दरबार, हनुमान जी, मां काली सहित विभिन्न धार्मिक प्रसंगों को जीवंत व आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से निहारा।
ये भी पढ़ें – चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर गिरोह, तीन गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाईकिलें और पुर्जों का जखीरा बरामद
दूसरे दिन पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। घरेलू उपयोग की वस्तुएं, खिलौने, मिठाइयां, खान-पान की दुकानें और मनोरंजन के साधन लोगों के लिए खास आकर्षण रहे। मेला ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं के लिए उत्साह और आनंद का केंद्र बना।
इस पावन अवसर पर कृष्णानंद पटेल, ईश्वर चंद पटेल, अंबिका पांडेय, पुरुषोत्तम मद्धेशिया, कृष्ण मुरारी पटेल, घनश्याम पांडेय, रामवीरू, मिथिलेश्वर पांडेय, हरिशंकर पांडेय, नितेश पटेल सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों की एकजुटता और सहयोग से आयोजन भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। समापन पर आयोजकों ने शांति, सद्भाव और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
ये भी पढ़ें – सरकारी योजनाओं के नाम पर साइबर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, दो आरोपी गिरफ्तार
