Wednesday, October 29, 2025
Homeमहाराष्ट्र28 जनवरी को भव्य सफाई कामगार सभा

28 जनवरी को भव्य सफाई कामगार सभा

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रवादी सफाई कामगार सेल और अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस की ओर से मंगलवार 28 जनवरी को राष्ट्रीय मिल मजदूर संघ परेल भोईवाड़ा के महात्मा गांधी सभागृह में भव्य सफाई कामगार सभा का आयोजन किया गया है।इस सभा को राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार संबोधित करेंगे। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व राष्ट्रवादी सफाई कामगार सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द परमार ने बताया कि सुबह 10बजे से दोपहर 1 बजे तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी उसके बाद दोपहर 3 बजे से भव्य सफाई कामगार सभा शुरू होगी। शरद पवार के मार्गदर्शन में होने वाली इस सभा में सफाई कामगारों की कई प्रलंबित मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।जिनमें जाती प्रमाण पत्र हटाओ, वारसॉ हक नौकरी बचाओ, अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र वर्ष 1950 की शर्त हटाकर वर्ष 1960 की वास्तविक शर्त लागू करने और उसे शासन के 2004 में लागू किए गए आदेश के हिसाब से किया जाए।
महाराष्ट्र शासन की लाड समिति की सिफारिश के अनुसार वर्ष 2023 में जारी किए गए जी आर और वर्ष 2024 में जारी किए गए जी आर में हुई गलतियों को सुधार कर उसे मुंबई सहित पूरे महाराष्ट में लागू किया जाए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments