July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गाजे बाजे के साथ निकली प्रभुश्रीराम की भव्य बारात उमड़ा भक्तों का शैलाब

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार की शाम को नगर के रामलीला मैदान से गाजे बाजे व प्रकाश के उजाले में भगवान श्रीराम का भव्य बारात निकला।
आपको बताते चलें कि रामलीला नाट्य समिति व अयोध्या धाम से रामलीला के कलाकारों द्वारा गुरुवार की शाम प्रकाश के उजाले में, पुलीस सुरक्षा के बीच सैकड़ो भक्तों एवं गाजे बाजे के साथ जय श्रीराम का जयघोष करते हुए प्रभु श्रीराम की भव्य बारात रामलीला मैदान से निकली।
यह बारात नगर की मुख्य सड़क से होते हुए बरहज नगरिपालिका पहुँची , झा नगरिपालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व श्यामसुंदर जायसवाल के द्वारा प्रभु श्रीराम के बारात का स्वागत धूमधाम से किया गया। साम 4:00 बजे से रामलीला मैदान से, प्रभु श्री राम की बारात धूमधाम से निकली जो नगर में रूद्रपुर टैक्सी स्टैंड पैन टैक्सी स्टैंड होते हुए नगर पालिका तक पहुंचा नगर पालिका में नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व श्यामसुंदर जायसवाल के द्वारा प्रभु की आरती उतारी गई,तथा पुष्प अर्पित कर तिलक लगाया गया।इस अवसर समाजसेवी श्याम सुंदर जायसवाल ने बारातियों का स्वागत सत्कार कर जलपान कराया। इस दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के उदघोष से राममय हो गया।
रामलीला नाट्य समिति ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बारात मर पधारे सभी भक्तगणों का आभार व्यक्त किया।नगर में जगह-जगह भगवान की आरती उतारी गई और फूल माला अर्पित किए गए । इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुदामा वर्मा के अलावा प्रदीप कुमार गुप्त, मनोज कुमार गुप्त, वीरेंद्र गुप्ता,समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल, हरिशंकर चौरसिया, रामकेश्वर जायसवाल, अमला भगत, मुन्ना जायसवाल, सुधीर जायसवाल, संतोष वर्मा, अनिल बर्नवाल, शिव सहाय बरनवाल, अनिल चौरसिया, अमित जायसवाल, आदि गणमान्य मौजूद रहे।