Saturday, November 1, 2025
Homeमहाराष्ट्रयुवासंघ मित्र मंडल द्वारा शारदीय नवरात्रौत्सव पर माता की चौकी का भव्य...

युवासंघ मित्र मंडल द्वारा शारदीय नवरात्रौत्सव पर माता की चौकी का भव्य आयोजन

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
शारदीय नवरात्रौत्सव के उपलक्ष्य में युवा संघ मित्र मंडल द्वारा चांदिवली के काजूपाडा स्थित शिवाजी मैदान में शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023 को माता की चौकी का आयोजन किया गया है। सर्वप्रथम जगतजननी मां दुर्गा के दरबार में युवा संघ मित्र मंडल के भक्तगण अनिल गलगली,सहयोगी सलाहकार विमलेश दुबे, अध्यक्ष अवधूत (बापू) शेलार, प्रमुख सलाहकार सुधीर सालवी, सेक्रेटरी राम गायकवाड, खजिनदार विलास (बालु) म्हस्के व सदस्य अरुण कांबले के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक पूजन करके, ज्योति प्रज्वलित की गई। भव्य माता की चौकी के कार्यक्रम मे भजन गायक संतोष दुबे अपने मधुर भजन से कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे।
इस अवसर पर रत्नाकर शेट्टी, राम गायकवाड़, उत्तम राव जाधव (दादा), पांडुरंग पंगिरे, सुरेश खसिया, सुरेश दलवी,राजू परब, संतोष पवार,,शरद तरलकर,किशोर ढमाळ,दत्ता शेलके ,संदीप येजरे ,दिनेश मधूकुंटा ,रवि हिंगमिरे, विकास शेलके, अनिल गोले,जीवन घेवरे,प्रवीण कदम,सुनील त्रिमुखे, काशिनाथ जोगदंडकर, रियाज मुल्ला, अजीज खान ,संजय जाधव,प्रतीक प्रजापतीआदि ने स्थानिक जनता से अपील की है कि माता की चौकी व नवरात्रौत्सव के कार्यक्रम मे उपस्थित होकर महाप्रसाद का लाभ व कार्यक्रम की शोभा बढाये।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments