Thursday, November 20, 2025
HomeUncategorizedसामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन

सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन

जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
कस्बे के लटूरी लाल इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कटरा विधानसभा की जैतीपुर ब्लॉक के 48, कटरा खुदागंज के 30 जिसमे 22 जोड़े आए व नगर पंचायत कटरा के 9 तथा खुदागंज नगर पंचायत के 7 नव युगल रजिस्ट्रेशन के उपरांत जांच में पात्र पाए गए। कार्यक्रम में खुदागंज के 30 जोड़ो में 22 जोड़े ही आए,जिसमें हिंदू धर्म के 82 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 4 जोड़े की शादी संपन्न हुई।कुल 86 नव युगलों की शादी संपन्न हुई।सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह मंडप, निकाह प्रकोष्ठ, बैंड बाजा, सेल्फी प्वाइंट एवं महमानों के लिए खाना सहित चाय कॉफी की व्यवस्था की गई। मुख्य अतिथि विधायक डॉक्टर वीर विक्रम सिंह प्रिंस नें नव युगलों सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया। सीडीओ डॉक्टर अपराजिता सिंह,समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा,एसडीएम जीत सिंह राय आदि अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में बताया।कहा बेटियां अब बोझ नहीं है।सरकार बेटी के पैदा होने से लेकर शादी तक पूरा खर्च वहन कर रही है।जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों से आशीर्वाद एवं उपहार पाकर नव युगलों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पति राजीव कश्यप,जैतीपुर बीडीओ मनीष दत्त,बीडीओ कटरा खुदागंज, कार्यक्रम व्यवस्थापक सचिव प्रमोद वर्मा, जयप्रकाश मिश्रा,अनिल सक्सेना,नरेंद्र कुमार गुप्ता, मुन्ना सिंह तोमर, शैलेंद्र सिंह शीलू,प्रमोद सिंह चौहान आदि मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments