December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सीमावर्ती कस्बे में फर्नीचर शोरूम का भव्य शुभारंभ

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l भारत नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा कस्बे के नई बस्ती में गुरु फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ किया गया है। इस शोरूम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जेपी सिंह व नायाब तहसीलदार मनीष वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोरूम में गुरु इंडस्ट्रीज द्वारा निर्मित उचित दरों पर क्षेत्र के लोगों को ब्रांडेड फर्नीचर उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे पहले ब्रांडेड फर्नीचर के लिए क्षेत्र के लोगों को दूसरे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था।

इस संबंध में शोरूम के संचालक दीपक जयसवाल ने बताया कि रूपईडीहा कस्बे के गुरु फर्नीचर शोरूम में देश के नामी-गिरामी ब्रांडेड कंपनियों के जैसा फर्नीचर हम ग्राहकों को उचित मूल्य पर मुहैया कराएंगे। साथ ही शादी ब्याह वगैरह में उचित छूट दी जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी रज़ा इमाम रिज़वी ने कहा कि रुपईडीहा क्षेत्र के लिए यह सौभाग्य की बात है कि यही के पले बढ़े दीपक जयसवाल ने कई साल पहले गुरु इंडस्ट्रीज की शुरुआत की थी और आज कई शहरों में इनके फर्नीचर शोरूम है जिसमें गुणवत्ता वाले फर्नीचर उपलब्ध है । क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को देखते हुए रुपईडीहा में गुरु फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ किया गया है। जिसकी वजह से अब लोगों को फर्नीचर के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा ।

इस मौके पर जगमोहन जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश चंद्र, मनीराम शर्मा,नीरज कुमार बरनवाल, विनोद कुमार श्रीवास्तव, डा० इजहार हुसैन,रामचन्दर जायसवाल, दयाकान्त शुक्ला सहित आसपास क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे ।