Friday, November 14, 2025
Homeमहाराष्ट्रचांदिवली में भव्य उत्तरभारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न

चांदिवली में भव्य उत्तरभारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
साकीनाका के पेनिनसुला ग्रैंड होटल में गत दिनों भव्य उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ।मकरसंक्रांति के पर्व पर दिग्गज उत्तर भारतीयों का सम्मान लाल गमछा ओढ़ाकर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के कार्याध्यक्ष व पूर्व मंत्री मो आरिफ नसीम खान ने किया। कार्यक्रम को उत्तर भारतीय लोक मधुर गीतों ने मन मोहक बना दिया । कार्यक्रम में उपस्थित हजारो उत्तर भारतीय समाज के लोगो को एक एक करके गमछा पहनाकर नसीम खान ने उनका सम्मान किया । इस अवसर पर उत्तर भारत का सबसे प्रिय व्यंजन लिट्टी चोखा और सरसों का साग रोटी ,जलेबी का भी जोरदार चटकारा लोगो ने आनंदपूर्वक लिया । उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन के इस कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में पूर्व मंत्री रमेश दुबे, डॉक्टर राजेंद्र सिंह, बाबा दुबे, नवभारत के शहर संपादक बृजमोहन पांडेय, पत्रकार अनुराग त्रिपाठी, अवनीश तीर्थराज सिंह, अजीत सिंह रमेश मिश्रा, अशोक दुबे, अनिल गलगली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सुनील दामोदर दूबे, निवास तिवारी (विद्रोही महाराज) विनोद सिंह चंद्रभान चौबे, अनिल चौरसिया तथा नसीम खान के कई कट्टर समर्थकों ने सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments