
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
पटेल नगर पूर्वी प्राचीन हनुमान जी के मंदिर से गाजे बाजे, हाथी घोड़े के साथ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमे सैकड़ो भक्तगण शामिल हुए।
बताते चलें कि हनुमान जी की मन्दिर पर चल रहे 31 दिवसीय श्रीराम कथा एवं भव्य रामलीला व रासलीला महोत्सव के 22वें दिन, मंगलवार को हनुमान मंदिर से भगवान की झांकी के साथ बरहज नगर में भव्य कलश यात्रा निकाला गया। गाजे बाजे, हाथी, घोड़े तथा भगवान की झांकी को भारी भीड़ के साथ पूरे नगर में घुमाया गया, इस दौरान जय श्रीराम और जय बजरंगबली के उद्घोष से पूरा नगर राममय होगया था।
यह कलश यात्रा पटेल नगर पूर्वी से होते हुए पैना रोड बाईपास से होते हुए बस स्टैंड, मुख्य चौराहा होते हुए, थाना घाट सरयू के पावन तट पर पहुंचे, जहाँ सरयू की पवित्र जलधारा में स्नान व पूजा अर्चना कर कलश में जल भरा, जबकि सरयू माँ के जयकारे से पूरा घाट भक्ति के आगोश में डूबा रहा।पुनः कलश हाथों में लेकर भक्त गण केशरी दास त्यागी महाराज व आचार्य राम नारायण तिवारी, नितेश तिवारी ,अखिलेश पाण्डेय, अनुपम शास्त्री ,वैभव तिवारी, रौनक तिवारी के नेतृत्व में कलश यात्रा हॉस्पिटल रोड से होते हुए हनुमानजी की मन्दिर पर पहुंचा। भव्य कलश यात्रा में कोई व्यवधान न हो इसको देखते हुए भारी पुलिस बल सुरक्षा में मुस्तैदी के साथ लगी रही।इस शुभ अवसर पर गिरजा निषाद,मुन्ना, प्रतीक, कौशल्या ,अनुपमा, रोमानी कनौजिया, प्रभावती देवी, गीत देवी, शीला तथा हनुमान मंदिर के प्रमुख सेव केशरी दास महाराज के साथ तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
More Stories
ताजिया लौटते समय हिंसा: गोलीबारी और मारपीट में चार घायल, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
सराहनीय कार्य: दि आयुष्मान फाउंडेशन ने बच्चों को वितरित किए स्कूली बैग
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, नहीं माना परिसर को ‘विवादित संरचना’