July 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

इटईरामपुर प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ

सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)। इटईरामपुर के पुराना इटावा मैदान में बहुप्रतीक्षित इटईरामपुर प्रीमियम लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस टूर्नामेंट का शुभारंभ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री सुमित सिंह ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, सुरेश कुमार, सलमान, सुधीर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सोहेल खान और इलियास खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रात के समय में आयोजित इस टूर्नामेंट ने स्थानीय युवाओं और क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह भर दिया है। उद्घाटन मैच के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ मैदान में उमड़ी और खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का भरपूर आनंद लिया।
मुख्यातिथि जिला मंत्री सुमित सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है, बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा मिलता है। टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमें भाग लेंगी और विजेता टीम को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे।