
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।शिक्षा क्षेत्र रेहराबाजार अंतर्गत पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सहजौरा में नई शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष मौके पर भारत मंडपम,नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) विद्यालय परिसर में स्मार्ट टीवी के माध्यम से दिखाया गया,जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान द्वारा नीति की उपलब्धियों एवं भावी दिशा पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति की विशेषताओं से छात्रों, अभिभावकों और समाज को अवगत कराना तथा इसके सफल क्रियान्वयन की दिशा में जन-जागरूकता बढ़ाना था। विद्यार्थियों ने प्रयोग आधारित शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल लर्निंग और भाषा शिक्षा में लचीलापन जैसे प्रावधानों को लेकर उत्साह व्यक्त किया।
इस अवसर पर बीईओ मुख्यालय रामचंद्र मौर्य,बीईओ अशोक कुमार पाठक और बीईओ रमेश कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों को केवल रोजगार तक सीमित नहीं रखती,बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार देती है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजयराम यादव ने विद्यालय परिवार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में शिक्षा के प्रति सकारात्मक माहौल और जागरूकता लाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था प्रधानाध्यापक अब्दुर्रज्जाक के नेतृत्व में की गई। विद्यालय के सहायक अध्यापकों रामकरन, श्रीराम, मोहम्मद अफजल,सत्येंद्र प्रताप आर्य, मघई राम,शिवपूजन वर्मा, महेश कुमार वर्मा एवं मुस्ताक अली ने तकनीकी संचालन,अतिथि स्वागत एवं छात्र समन्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम के अंत में आयोजित संवाद सत्र में अभिभावकों, शिक्षकों और अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रगति, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं विद्यालय की उपलब्धियों पर सार्थक चर्चा की।
विद्यालय परिवार द्वारा यह आयोजन पूरी निष्ठा और टीम भावना से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जो न केवल औपचारिक रहा।बल्कि शिक्षाप्रद एवं प्रेरणादायक भी सिद्ध हुआ। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीनी स्तर पर सशक्त रूप से लागू करने की दिशा में एक प्रभावशाली पहल माना जा रहा है।
More Stories
युवक की गोली लगने से मौत, तीन हिरासत में
शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कार्यक्रम