वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा)। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में गुरुवार 14 नबम्वर, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा के मिनी स्टेडियम में ‘‘राष्ट्रीय बाल दिवस-2024’’ का भव्य आयोजन किया गया । राष्ट्रीय बाल दिवस के अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं के 8 से 12 वर्ष तथा 12 से 14 वर्ष आयु के वर्गों में विभिन्न खेलकूद ,दौड़ प्रतियोगिताएँ एवं बालिकाओं हेतु म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ झंडा रोहण तथा बच्चों के साथ गुब्बारें उड़ाकर उद्घाटन किया और बाल अधिकारों के विषय में अन्तराष्ट्रीय विचारों एवं महत्वपूर्ण तिथियों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन, दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है, बच्चें हमारा भविष्य है उनमें क्षमतायें अन्नत है, केवल आप को अपने आप में भरोसा करना है,आप जो चाहे वह कर सकते है।इसलिए आप मेहनत कीजिए क्यों की पूरे विश्व की भविष्य अप आप के हाथों में है। हमसब 14 नवंबर दिन बाल दिवस के रूप में याद रखते हैं। आप सबको मालूम होगा कि आज का दिन बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। आज हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है, और वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे और इसीलिए उन्होंने अपने जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में मनाए जाने का निश्चय किया था और पूरे देश में इसे लागू कराया। बाल दिवस के अवसर पर आप सभी बच्चों को, जो हमारे देश का भविष्य कहे जाते हैं, अपने पूरे जीवन में उत्तम कार्य करने के लिए, श्रेष्ठ कार्य करने के लिए और देश का एक बेहतरीन नागरिक बनने के लिए, हमारी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि हमारे आज के होनहार बच्चे, आने वाले कल में अपने परिश्रम से, अपनी लगन से नई ऊंचाइयों को छूएंगे नया आसमां देखेंगे, ऊंची उड़ान भरेंगे और पूरी दुनिया के सामने देश का नाम रोशन करेंगे। आज बाल दिवस पर आपको हंसते खेलते और प्रसन्न होते देखने का मन है, और इसीलिए आज यहां पर क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। मैं भी आपके साथ-साथ इन क्षणों का आनंद लूँगा और आप सब की खुशी में शामिल भी रहूँगा । एक बार पुनः बाल दिवस के लिए आप सभी को हार्दिक बधाई एवं निरन्तर उत्कर्ष के लिये शुभकामनाएं। उक्त अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ( आपरेशन) राजेश कुमार सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी वीरेन्द्र यादव,सहायक कार्मिक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, सहायक कार्मिक अधिकार रमेश उपाध्याय समेत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चें उपस्थित रहे ।
प्रथम चरण में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 12 वर्ष से 14 वर्ष संवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ करायी गई जिसमें बालकों में शिवम कुमार एवं बालिकाओं में अनुष्का पाण्डेय को प्रथम ,अखिलेश यादव एवं माही सिंह को द्वितीय तथा अंकित कुमार एवं पूनम यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । 08 से 12 वर्ष संवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में बालकों में अभिषेक यादव एवं बालिकाओं में संतोषी पाल को प्रथम , आनंद यादव एवं श्रेया तिवारी को द्वितीय तथा प्रीतम शर्मा एवं सोनम यादव को क्रमशः तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । बालिकाओं की सुई धागा दौड़ में श्रेया तिवारी को प्रथम ,काजल पटेल को द्वितीय एवं सोनम यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । बालक बालिकाओं की बाधा दौड़ (बोरा दौड़) में आदित्य सरोज एवं अनुष्का पाण्डेय को प्रथम ,आयुष राजभर एवं माही सिंह को द्वितीय क्रमशः करण यादव एवं सन्तोषी पाल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । बालिकाओं की म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में जिज्ञासा को प्रथम, राधिका मौर्या को द्वितीय तथा अर्चना राय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ । इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्रीय भावनाओं से सज्जित काव्य पाठ एवं कविताओं का वचन भी किया । इस आयोजन में मंडल कार्यालय में कार्यरत्त कर्मचारियों के बच्चे , रेलवे कालोनी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे जूनियर है स्कूल के बच्चे ,पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के स्काउट एन्ड गाइड्स एवं बुलबुल बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचलन मुख्य हित निरीक्षकों योगेश्वर मल्ल, सत्यप्रकाश एवं अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन अनिरुद्ध कुमार, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी ने किया।
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव