July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का भव्य आयोजन

डीएम व सीडीओ द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन हीरालाल इण्टर कॉलेज के प्रांगण में किया गया। जिलाधिकारी संदीप कुमार व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने योग दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया।
शासन के निर्देशानुसार जनपद में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जनपदवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक समिति न रहकर आमजनमानस तक फैल चुकी है और सभी को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर लोगो का उत्साह इसके जीवटता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिए नही बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता के लिए प्रकृति का उपहार है। उन्होंने योगाभ्यास को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु सभी को प्रेरित किया।
इसी प्रकार नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त तहसीलों, नगर पालिका, नगर पंचायत, ब्लाकों एवं विद्यालयों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। हीरालाल रामनिवास इण्टर कॉलेज के प्रांगण में योगाभ्यास योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद रमेश चन्द्र, डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रमोद कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, आयुष एवं होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, जिला यूनानी अधिकारी, जिला खेल अधिकारी दिलीप कुमार, योग प्रभारी इन्द्रेश कुमार, प्र0 जिला युवा कल्याण अधिकारी आराधन द्विवेदी, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं स्काउट गाइड, एन0सी0सी के छात्र/छात्रांए आदि भारी संख्या में उपस्थिति रहकर योगाभ्यास किया।