बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
रविवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर बरहज नगरपालिका क्षेत्र पचौहा स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में समाजसेवी व भाजपा नेता श्री प्रकाश पाल व मंजू पाल के द्वारा भव्य सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आपको बताते चले कि मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर नगर क्षेत्र पचौहा प्राथमिक विद्यालय के परिसर में भव्य सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमे सैकड़ो लोगों ने प्रेम व सौहार्द के साथ परम्परागत तरीके से टाठ पर पंक्ति में बैठ कर खिचड़ी खायी।
सहभोज कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता व भावी नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्यासी श्रीप्रकाश पाल ने कहा कि, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर सहभोज का आयोजन किया गया, जिसमें पचौहा के बड़े बुजुर्ग, नौजवान, बच्चे व महिलाओं ने खिचड़ी खाया। इस कार्यक्रम को आयोजित कर मुझे अपार खुशी होती हैं, उन्होंने कहा कि मै हर समय गरीब, मजदूर, असहाय, पीड़ित की हर सम्भव सहायता करता रहता हूँ, और जीवन पर्यन्त करता रहूँगा। वही मंजू पाल ने कहा कि गरीबो व मजलूमों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म हैं, और इस धर्म को सदैव निभाती रहूँगी,और इस सहभोज कार्यक्रम में आये, सम्मानित जनता के आशीर्वाद से मन प्रसन्न होता हैं।
वही काशीनाथ हॉस्पिटल के नजदीक डॉक्टर शैलेंद्र जयसवाल के द्वारा सहभोज कार्यक्रम किया गया। सहभोज कार्यक्रम में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मै लोगों की सेवा के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहता हूँ,और आज से यह संकल्प लेता हूँ कि असहाय, गरीब, दुखियों, की सेवा करना ही हमारा परम लक्ष्य रहेगा।और लोगो की भलाई के लिए आज हनुमानजी के झंडे का पूजा अर्चना कर विधि विधान से अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि यहाँ से हर गरीब मजलूम व असहाय की मदद की जाएगी। सहभोज कार्यक्रम में पंडित वशिष्ट मिश्रा, अमरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द कुशवाहा,अजय सिंह, बाजी लाल,रतन बाबा, घरभरन, धर्मेश पाल, हेम चंद्र पाल, विवेक यादव, गोरख,मोती चंद,संगम प्रजापति, सुखनंदन, मुसाफिर, साहेब अली के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव