November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निषादराज गुह्य की जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
फूलन सेना/ राष्ट्रीय समाज पार्टी के तत्वधान में निषादराज गुह्य की जयंती समारोह का आयोजन, पटेल नगर केवलिया स्थित कोट की देइ माता मंदिर के प्रांगण किया गयाl इस अवसर पर नगर क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए, कार्यकर्ताओं ने निषादराज गुह्य के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कियाl
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामलाल राजभर ने निषाद राज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने कहा कि निषादराज गुह्य ने भगवान राम को पार लगाया था और भगवान राम को पार लगाने वाले निषाद राज के जयंती मनाने का अनुमति राम के नाम पर सरकार बनाने वाली भाजपा सरकार में निरस्त कर दिया गयाl उन्होंने कहा कि यह दुख एवं खेद का विषय है कि, निषाद समाज के लोगों ने पहली बार रूद्रपुर टैक्सी स्टैंड बरहज के सामने बाबा कटरा में एक विशालकाय निषाद जयंती समारोह का आयोजन किया था तथा नाव पर सवार श्रीराम, लक्ष्मण, माता जानकी एवं निषादराज गुह की झांकी पूरे बरहज में निकालने की अनुमति मांगी थी, जिसे राजनैतिक दबाव में प्रशासन ने नहीं होने दिया जिससे निषाद समाज में काफी आक्रोश है, राजभर ने कहा कि सरकार में निषादों के भगवान निषादराज जयंती मनाने की अनुमति ना मिले ऐसे भाजपा सरकार का निषाद समाज बहिष्कार करेगी, उन्होंने निषाद समाज को एकजुट एवं लामबंद होने के लिए आह्वान किया एवं लामबंद होकर निषादराज जयंती का अनुमति निरस्त कराने वाले चेहरों को बहिष्कार करने का आह्वान कियाl
फूलन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा कि जिस निषादराज गुह्य ने भगवान राम को पार लगाया आज वही निषाद समाज किनारे पर ही डूबने को मजबूर है, उन्होंने कहा कि दरिया के किनारे रेत में अपने खून पसीने एवं चिलचिलाती धूप में कड़ी मेहनत के बदौलत खीरा, ककड़ी, तरबूज- खरबूज उगाने वाले गरीब वर्ग के लोगों से कुछ कथा कथित भूमाफिया धन उगाही करते हैं, जबकि नदी तल पर किसी भूमाफिया का अधिकार नहीं होता है। उन्होंने सरकार एवं शासन प्रशासन से मांग किया कि यदि भाजपा सरकार निषादराज गुह्य को भगवान श्रीराम का सखा मानती है, तो जल-जमीन जंगल नदी तल पर मछुआरों एवं गरीब किसानों को भू माफियाओं के आर्थिक शोषण के चंगुल से मुक्त करायेl
निषाद ने कहा कि निषाद राज के वंशजों को निषाद राज के जयंती समारोह एवं झांकी की अनुमति न देना भाजपा प्रत्याशियों पर भारी पड़ेगा। उन्होंने शासन प्रशासन पर राष्ट्रीय समाज पार्टी एवं फूलन सेना के साथ भेदभाव बरते जाने एवं दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगायाl कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष तारा देवी एवं संचालन प्रदेश प्रभारी राजेश निषाद ने किया। इस अवसर पर सविता भारती, चंदा भारती, त्रिवेदी निषाद, नरेश मिस्त्री, गंगासागर साहनी, जगदीश, राजू, तारादेवी, अखिलेश भारती, सुरेंद्र कुशवाहा, संतलाल निसार दीना नाथ साहनी, जय प्रकाश साहनी, सूरज माझी बिंदा देवी, कल्लू पासवान, गोपाल विंद, हरिहर माझी, रामचंद्र निषाद, प्रभावती देवी, ज्योति देवी, बबुआ देवी, महेंद्र निषाद, सरोज देवी, आदि लोग भारी मात्रा मे उपस्थित रहेl