July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महाराज अहिबरन जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परंपरा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत लार नगर पंचायत में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी बरनवाल समाज द्वारा लार में महाराजा अहिबरन जयंती समारोह लार पिपरा चौराहा स्थित श्री राम पैलेश में सोमवार शाम को बड़े ही भब्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुवात हरिप्रकाश बरनवाल ने महाराजा अहिबरन जी के चित्र पर पुष्प एवं दीप जलाकर किये इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरनवाल समाज के जिलाध्यक्ष सुनील बरनवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा की सभी लोगो को अपने बच्चे को शिक्षा देने की बात कही एवं समाज के लोगो को एक जुट रहने की बात कही उन्होंने नगर पंचायत के चुनाव में मनोज बरनवाल को अपना आशीर्वाद देने की बात कही,बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष राजन बरनवाल ने कार्यक्रम में आए हुएसभी आगुन्तो का स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस दौरान बच्चो ने मनमोहक कार्यक्रम कर सबको आकर्षित कर दिया वच्चियो ने स्वागत गीत और सरस्वती बन्दना कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया / उक्त अवसर पर व्यापर मंडल अध्यक्ष सतीश चंद बरनवाल,ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया,इस कार्यक्रम में माताओं एवम बहनों का विशेष योगदान रहा.सभी अतिथियों का स्वागत प्रदीप बरनवाल,अरबिन्द बरनवाल,अंकित बरनवाल,सन्नी बरनवाल,राम कुमार ,धर्मात्मा बरनवाल अनुराग,निधू,धनंजय बरनवाल,राकेश बरनवाल,अंगद बरनवाल,सहित अन्य लोग मौजूद रहें l

You may have missed