Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपीएम किसान योजना के वंचितों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम सभावार...

पीएम किसान योजना के वंचितों की समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम सभावार विशेष शिविर 10 जून तक

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)|उप कृषि निदेशक, लोकेन्द्र सिंह ने समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन पात्र किसानों द्वारा पी०एम० किसान पोर्टल पर अभी तक ओपनसोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो या आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परन्तु भूलेख अंकन, सत्यापन नहीं हो पाया हो अथवा आधार से बैंक खाते लिंक नहीं होने के कारण पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा हो, तो उन कृषक भाईयों को पी०एम० किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के तहत दिनांक 15 मई 2023 से 10 जून, 2023 तक प्रत्येक गाँव के पंचायत भवन अथवा किसी सार्वजनिक स्थल यथा प्राथमिक विद्यालय पर विशेष शिविर लगाकर क्षेत्रीय कर्मचारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी, ग्रुप-बी, ए०टी०एम०, बी०टी०एम० एवं ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं राजस्व विभाग के लेखपाल आदि की उपस्थिति में ग्राम सभा विशेष शिविर लगाकर सत्यापन एवं अपलोडिंग का कार्य कराया जायेगा। इसी शिविर में ही पोस्ट आफिस के प्रतिनिधि द्वारा रू0 100/- से खाता खोलने की व्यवस्था भी रहेगी, जिससे खाता आधार से लिंक हो सके। इसके अतिरिक्त कृषक भाई पी०एम० किसान से सम्बन्धित बैंक में आधार का लिंक भी करा सकते है।
उन्होंने कृषक भाईयों से अनुरोध किया है कि जिनका भू-लेख अंकन एवं आधार सीडिंग नहीं हुआ है या किसी अन्य कारण से पी०एम० किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित है, वे दिनांक 15 मई, 2023 से दिनांक 10 जून, 2023 की अवधि में निर्धारित तिथि को पूर्वान्ह 09 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक विशेष शिविर में अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि अभिलेखों के साथ पहुंचकर सम्बन्धित कर्मचारियों की सहायता से भूलेख अंकन एवं आधार से बैंक खाता लिंक अवश्य करा लें, जिससे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त से लाभान्वित हो सकें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments