Wednesday, October 15, 2025
Homeआजमगढ़जेसीबी से काम कराकर मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मार रहे...

जेसीबी से काम कराकर मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मार रहे है ग्रामप्रधान व सचिव

रायपुर पट्टी ग्राम प्रधान को नही है डर बुलडोजर बाबा का

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
आजमगढ़ ब्लॉक मेंहनगर में सरकार की योजनाओं को तार तार करता नजर आ रहा है रायपुर पट्टी का ग्राम प्रधान। पेपर में मनरेगा का काम चल रहा है लगभग 80 लेबर की हाजिरी लगी हुई है लेकिन सारा काम पेपर में ही दिखाकर सरकारी धन को बन्दर बाँट करने में लगे हुए हैं ग्रामप्रधान व सेक्रेटरी, जब कि जेसीबी द्वारा काम करते हुये का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जब आजमगढ़ से मीडिया की टीम पहुंची तो जेसीबी भागने में सफल रही। सूत्रों द्वारा जानकारी मिली की प्रधान सुषमा यादव है लेकिन प्रतिनिधित्व उनके ससुर तिलठू यादव करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान द्वारा जेसीवी से पोखरी की मिट्टी निकाल कर बेच दी गयी है। सरकार के निर्देश के बाद भी रायपुर पट्टी के प्रधान सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, आखिर कौन है जिम्मेदार हमारे पत्रकार ने विकास खण्ड अधिकारी मेंहनगर से बात की तो उन्होंने दिखवाने की बात कहे है, क्या दिखवाएंगे खेला तो हो चुका है सरकारी धन का बन्दर बाँट तो होना तह है, क्योंकि पोखरी की खुदाई हो चुकी है जेसीवी द्वारा मिट्टी केवल किनारे से साफ कर दिया गया है इतना ही नही सरकारी धन को किस तरह लुटा जाएगा तो दिखाते हैं मस्ट्रोल जारी है 15,05,2023 से 28,05,2023 तक लेबर द्वारा हाजिरी लगाकर सरकार के फहन को डकार लिया जाएगा, लेकिन मजे की बात तो यह है कि जेसीवी से काम समाप्त कर लिया गया है।
रायपुर पट्टी के ग्रामप्रधान व सचिव बिरेन्द्र यादव सरकार की आंखों में धूल झोंकने का सीधे सीधे काम कर रहे हैं। ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला है लेकिन दबंग प्रधान प्रतिनिधि तिलठू यादव ने बयां भी किया कि जेसीवी से रोड बनवा रहा हूं जब कि रोड पेपर में नही है और पेपर में रोड रहे या ना रहे ग्रामपंचायत में रोड या पोखरी तो मनरेगा से ही होना निश्चित है, आखिर कब तक सरकार को बदनाम करते रहेंगे ऐसे भ्रष्ट प्रधान व सचिव। अब देखना यह है कि इन भ्रष्ट लोगो पर क्या कार्यवाही होती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments