
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा समोगर के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने ग्राम प्रधान व उनके पति व प्रतिनिधि, जो परिषदीय विद्यालय की प्रधानाचार्य भी हैं पर 5 लाख 14 हजार 5 सौ 52 रुपये के गबन करने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ शिकायत कर जांच कराकर ग्राम प्रधान पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इसी क्रम में पंचायत सदस्य श्री पाण्डेय ने स्थानीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी से मिल कर गबन की शिकायत की है।