August 2, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ग्राम पंचायत तरया सुजान एवं बोदरवार को नगर पंचायत बनाये जाने तथा कप्तानगंज का होगा सीमा विस्तार

कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा ए अतितरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ डॉ० असीम कुमार, मा0 विधायक तमकुहीराज, के पत्र दिनांक-02.02.2024 के क्रम में नगर पंचायत गठन संबंधी शासनादेश में निर्धारित मानकों में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव, संस्तुति सहित उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। जिसका क्रम में उप जिलाधिकारी तमकुहीराज से अद्यतन आख्या प्राप्त की गयी उप जिलाधिकारी तमकुहीराज द्वारा प्राप्तआख्या नगर पंचायत गठन संबंधी शासनादेश में दिये गये प्राविधानानुसार आख्या उपलब्ध करायी गयी है। प्रस्तुत आख्या / प्रस्ताव में तहसील तमकुहीराज के ग्राम तरयासुजान, भूलिया, अगरवा, गडहिया पाठक, तरया बैकुण्ठ को सम्मिलि करते हुये राजस्व ग्रामों के समस्त गाटा संख्याओं का दिशावार विवरण, मानचित्र, गाटावार विवरण रूप पत्र-1, रूप पत्र-2. रूप पत्र 3 तथा रूप पत्र- संलग्नक प्रेषित किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत कप्तानगंज के सीमा विस्तार किये जाने के संबंध में निर्धारित मानकों के क्रम में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव, संस्तु सहित उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी है। प्रस्तुत प्रकरण के संबंध में उप जिलाधिकारी, कप्तानगंज से आख्या प्राप्त गयी। उप जिलाधिकारी, कप्तागनंज द्वारा नगर पंचायत कप्तानगंज के सीमा विस्तार किये जाने संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया है, जिसके माध्यम से यह अवगत कराया गया है वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर नगर क्षेत्र एवं सीमा विस्तारित नगर पंचायत क्षेत्र कुल जनसंख्या 59073 है। प्रस्तावित नगर पंचायत क्षेत्र में तहसील कप्तानगंज के ग्रामसभा बसहिया उर्फ कप्तानगंज, हसनगंज, गजरा, कोटवा, इन्दरपुर, सोहनी, पटखौली, मेहडा, पिए बौलिया, सेमरा तथा मलुकही को नगर पंचायत क्षेत्र में शामिल कर नगर पंचायत कप्तानगंज सीमा विस्तार किये जाने के संबंध में शासनादेश में निर्धारित मानकों के अनुरूप सम्मिलित राजस्व ग्रामों के समस्त गाटा संख्याओ व दिशा विवरण, मानचित्र, गाटावार विवरण, रूपपत्र-1, रूपपत्र-2, रूपपत्र 3 तथा समस्त संलग्नक सहित शासन को प्रेषित कर दी गई है। इसी प्रकार प्रस्तावित नगर पंचायत बोदरवार के गठन संबंधी प्रस्ताव में सम्मिलित ग्रामों में नगर पंचायत क्षेत्र की जनसंख्या 25675 है जिसके अंतर्गत बोदरवार, गंगराइ, पड़ौली, मठिया देवकली उर्फ चकिया, भालूही बड़ाहरा, मोहन मुंडेरा, सोना पाकड़ उर्फ ठाकुरबारी कोईचवर व शेखपूर्वा को सम्मिलित करते हुए बोदरवार को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने के संबंध में शासन को पत्र प्रेषित किए गए हैं।