महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। पंचायती राज विभाग में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ के माध्यम से जनपद में 28 ग्राम पंचायत अधिकारी चयनित हुए हैं। चयनित अभ्यर्थियों में 7 ग्राम पंचायत अधिकारियों को लोक भवन लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, शेष 21 चयनित अभ्यर्थियों में से कलेक्टर सभागार महराजगंज में रविकांत पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत, विधायक सदर जयमंगल कनौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन द्वारा संयुक्त रूप से 17 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। 02 चयनित अभ्यर्थी मौजूद नही रहे तथा 02 चयनित अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अप्राप्त था।
इस क्रम में सदर विधायक नवनियुक्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए गरीबों की सेवा कर पात्र लोगों में शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में नियुक्तियों में धांधली कर पात्र लोगों को उनका हक नही मिलता था। भाजपा की सरकार में पिछले साढ़े सात वर्षों में जो भी नियुक्तियां हुई है बिना भेद-भाव के हुई हैं।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, डीसी मनरेगा एनआरएलएम, नवनियुक्त अभ्यर्थी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे। अंत मे जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
More Stories
मुख्य राजस्व अधिकारी ने नंदीग्राम पशु मेले का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
विधायक जी की बाइक दीवानी न्यायालय से चोरी!
पुलिस पर गरीब व्यापारी उत्पीड़न का आरोप, व्यापारियों ने विधायक से की न्याय की मांग