मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा देउरवा का मामला
धनराशि 110000/- (एक लाख दस हजार रुपये) की वसूली हेतु नोटिस देने पर हुआ बवाल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल तहसील अन्तर्गत मिठौरा ब्लाक के ग्राम सभा देउरवा मे खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, व सफाईकर्मी के साथ 22 अगस्त को अपराहन 12.14 बजे लाभार्थिनी के आवास पर पहुँचे जिसमें लाभार्थिनी की सास जो घर के अन्दर मौजूद थी। वसूली की नोटिस देने की बात सुनकर घर से बाहर क्रोधित होकर गाली देते हुए लाठी लेकर बाहर निकली और ग्राम विकास अधिकारी तथा पंचायत सहायक के ऊपर लाठी से प्रहार की जिससे ग्राम विकास अधिकारी का फोन नीचे जमीन गिर गया तथा पंचायत सहायक का कॉलर पकड़ कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी जिसकी सूचना संबंधित अधिकारी द्वारा चौकी प्रभारी व थाना सेन्दुरिया को प्त्र देकर अवगत कराया गया|
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थना पत्र मे ग्राम विकास अधिकारी ने कहा है कि मै सर्वोतम विश्वकर्मा ग्राम पंचायत अधिकारी विकास खण्ड- मिठौरा में कार्यरत हूं। जमुई पण्डित कलस्टर के आबंटित ग्राम पंचायत – देउरवा में खण्ड विकास अधिकारी , मिठौरा महराजगंज के पत्र संख्या 417/ लेखा पी० एम० ए० वाई.जी./ वसूली / 2023-24 दिनांक 13/07/2023 के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तगर्त जिलास्तरीय कमेटी द्वारा अपात्र किये गये लाभार्थी पुष्पा पत्नी सचिन को आवास निर्माण हेतु प्रदत्त धनराशि 110000/- (एक लाख दस हजार रुपये) की वसूली हेतु नोटिस देने हेतु ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, व सफाईकर्मी के साथ दिनांक 22/08/2023 को अपराहन 12:14PM लाभार्थिनी के आवास पर पहुँचा। नोटिस देने के दौरान लाभार्थिनी की सास जो घर के अन्दर मौजूद थी। वसूली की नोटिस देने की बात सुनकर घर से बाहर क्रोधित होकर गाली देते हुए लाठी लेकर बाहर निकली और मेरे तथा पंचायत सहायक के ऊपर लाठी से प्रहार की जिससे मेरा फोन नीचे जमीन गिर गया तथा पंचायत सहायक का कॉलर पकड़ कर अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगी। इस सम्बन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान को बुलाया गया है ग्राम सभा में जितने भी अपात्र है नोटिस देकर समयानुसार धनराशि वापस करने के लिए कहा गया है ऐसा न करने पर कठोर कार्यवाह किया जायेगा ।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि