October 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महराजगंज की तृप्ति त्रिपाठी को राज्यपाल ने पीएचडी उपाधि देकर किया सम्मानित

तृप्ति त्रिपाठी एमपी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी गोरखपुर में अस्सिटेंट प्रोफेसर पद पर है कार्यरत

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर में दीक्षांत समारोह में महराजगंज की तृप्ति त्रिपाठी को महामहिम राज्यपाल आनंदी वेन पटेल गोल्ड मेडल व डाक्ट्रेट डिग्री प्रदान किया।
गुरूवार को महराजगंज की तृप्ति त्रिपाठी को मदनमोहन मालवीय इन्जिनियरिंग कालेज में दीक्षांत समारोह के आयोजन में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदी वेन पटेल के हाथो से डाक्ट्रेट की डिग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि इसरो के पूर्व निदेशक नांबी नारायण विशिष्ट अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे। तृप्ति त्रिपाठी को पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारा पूरा परिवार और सगे संबंधियों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। तृप्ति त्रिपाठी के पिता अरविंद मणि त्रिपाठी महराजगंज में बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक वित्त लेखाधिकारी पद पर कार्यरत हैं और इनकी माता अनिता त्रिपाठी गृहणी हैं।तृप्ति के पति साफ्टवेयर इंजीनियर अमित कुमार पांडेय विजय कुमार पाण्डेय के सुपुत्र है जो नौतनवां तहसील के बरगदवां के निवासी हैं।अमित अमेरिकन कंपनी डेलायट में साइबर सिक्योरिटी इन्जीनियर के पद पर कार्यरत हैं।पत्नी के डॉक्ट्रेट होने पर माता-पिता और परिवार के समस्त सदस्यों और रिश्तेदारों, मित्रों में काफी प्रसन्नता है। डॉ तृप्ति त्रिपाठी वर्तमान में महाराणा प्रताप इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोरखपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।इस सफलता पर तृप्ति त्रिपाठी के उज्ज्वल भविष्य की लोगो ने कामना किया हैं।