बिना भेदभाव जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सरकार की मंशा–ज्ञानेंद्र सिंह - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बिना भेदभाव जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराना सरकार की मंशा–ज्ञानेंद्र सिंह

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी बिशनपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना भेद-भाव जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराना सरकार की मंशा है।आजादी के 75 वर्षों बाद भी यदि लोग शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित थे तो यह पिछली सरकारों की उदासीनता के कारण। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने इस बात पर संकल्प भी लिया था कि बिना भेदभाव शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त होगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की श्रृंखला का समवेत रूप है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना, व्यक्तिगत शौचालय योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, हर घर नल से जल योजना, जीवन ज्योति बीमा सुरक्षा योजना, मातृ वंदना योजना जैसी अनेक योजनाएं करोंड़ों लोगों की जीवन में खुशहाली का माध्यम बनी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संकल्पों के अनुरूप सरकार की योजनाएं वंचितों, गरीबों, दलितों को लाभ दिलाते हुए उनके जीवन मे परिवर्तन का माध्यम बन रही हैं। योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाकर हम सबको 2047 तक भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के पीएम मोदी के संकल्प में अपना योगदान देना है। पिछली सरकारों के भ्रष्टाचार के कारण गरीबों को मूलभूत आवश्यकताओं के लिए जूझना पड़ता था। किसानों को खाद बीज के लिए लाईन लगाना पड़ता था।योगी मोदी की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगी तो आज गरीबों को हर घर,शौचालय, बिजली, राशन ,खाद बीज आसानी से सुलभ हो रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में लोगों को विशेष जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक ने किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री आवास ,व्यक्तिगत शौचालय ,मनरेगा आदि योजनाओं से संबंधित राकेश यादव ,समीरून निशा, परदेसी, नागेंद्र गुप्ता,शंकर चौधरी,चंपा, राम सकल, मुस्तकीन, हनीफा, रोगी ,विमला, व लालू को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। गोद भराई और अन्नप्रासन कार्यक्रम भी किया गया जिसमें ग्राम प्रधान मु हुसैन द्वारा प्रत्येक बच्चों को₹100 और प्रत्येक मां को₹500 की धनराशि दी गई।
हरिश्चंद्र चौहान जिला पंचायत सदस्य ने सभी सम्मानित अतिथियों और उपस्थित लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य उन लोगों को लाभान्वित करना है जो अब तक योजना से वंचित रहे हैं। इसलिए यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थी प्रतिभाग करें और यात्रा का लाभ उठाएं।
इस अवसर पर अलग अलग विभागों के द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं के विषय में जागरूक किया गया। साथ ही लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से अपने जीवन में आए बदलाव संबंधी अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित विशेष जानकारी लोगों में दी जिससे लोगों में जागरूकता आई।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और स्थानीय कलाकारों ने मोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार ने किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी तेजेंद्र सिंह, ऋषिकेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद खालिद,उमेश चंद्रगुप्त ,सुधीर पांडेय पंकज कुमार, रिंकू गुप्ता, सीएचओ मनप्रीत कौर, जयशंकर प्रसाद ,रमजान अली, रण विजय पांडेय, राकेश पांडेय, मोजीबुल्लाह, राकेश यादव, सत्येंद्र देव शर्मा हेमंत कुमार गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता, सत्यदेव , अमजद , जलील, रामलाल ,अकलू, नंदलाल, कृष्णकांत दुबे ,जितेंद्र गुप्ता, सीताराम चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।